बिहार के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को देना होगा सम्पति का ब्यौरा,नहीं तो होंगी कार्रवाई।

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर,नलंदा,समेत सभी ज़िलों के मुखिया, सरपंच को अपने संपत्ति क ब्यौरा अनिवार्य रूप से देना होगा।

1.

Nbc24 desk:- बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर,नलंदा,समेत सभी ज़िलों के मुखिया, सरपंच को अपने संपत्ति क ब्यौरा अनिवार्य रूप से देना होगा। खबर के अनुसार बिहार में मंत्री एवं विधायकों की तरह सभी मुखिया,सरपंच,प्रखंड प्रमुख, जिला पार्षद सदस्य समेत सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। इसको लेकर सभी ज़िलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें की विभाग ने सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा है की चालू वित्तीय वर्ष के 31 मार्च को काट ऑफ डेट मान कर सभी प्रतिनिधियों के चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा जिले की वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिक्षित करें। 

मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई पंचायत जनप्रतिनिधि अपने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं डेट हैं तो उनके विरुद्ध पंचायती राज धिनियम के सुसंगत धाराओं के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।